Saturday, January 19, 2019

https://www.nayasavera13.com/log/2018/कुम्भ 2019 के मुख्य आकर्षण/कलाग्राम

कुम्भ 2019 के मुख्य आकर्षण

कलाग्राम

कुम्भ.2019 के दौरान बड़े आकर्षकों में से एक सृजनात्मक हब कलाग्राम है। प्रयागराज के अरैल में कुम्भ मेला सेक्टर.19 में स्थित कलाग्राम दर्शकों को भारतीय कला एवं संस्कृति की एक झलक दिखायेगा । अद्वितीय डिजाइन एवं दर्शन के साथ इस ग्राम में 13 पॅवेलियनस का निर्माण किया गया है। इसके आलावा विभिन्न राज्यों के विशिष्ट शिल्प को प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए 7 संस्कृति संकुलो ने विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं। 8 अन्य पॅवेलियन जैसे इंदिरा गांधी नेशनल कलचरल एकेडेमी (आइ.जी.एन.सी.ए) के द्वारा वैदिक एक्सहिबिशन गैलरी, इलाहाबाद म्यूजियम के द्वारा महाकुम्भ पर एक्सहिबिशन, ट्राइफेट के द्वारा प्रदर्शनी भारत सरकार, ललित कला अकादमी (एल.क. ए.) के द्वारा लाइव चित्र संगोष्ठी, संस्कृति एकेडेमी (एस.ए) के द्वारा अकादमी की किताबों का प्रदर्शन और विक्रय, एवं गाँधी स्मृति एवं दर्शन स्मृति के द्वारा मोहनदास से महात्मा पर एक्सहिबिशन। कलाग्राम में कला एवं शिल्प की विभीन्न प्रतिभाओ का प्रदर्शन करने के लिये उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक पॅवेलियन में 15 दूकानें होंगी जहां से लोग सुंदर शिल्प की वस्तुयें विशेषतम सम्पूर्ण देश से आये कलाकारों के हस्तशील्प वस्तुयें खरीद सकते हैं। 10 जनवरी 2019 से खुलने वाले कलाग्राम का लोग 4 मार्च 2019 तक कुम्भ मेला के दौरान अवलोकन कर सकते है। नोटः कलाग्राम निम्नलिखित तिथियों को बंद रहेंगीः 
नोटः कलाग्राम निम्नलिखित तिथियों को बंद रहेंगीः 14-16 जनवरी , 2019 
2-11 फरवरी , 2019 
17- 19 फरवरी, 2019 

No comments:

Post a Comment