कुम्भ 2019 के मुख्य आकर्षण
लेजर लाइट शो
कुम्भ मेला-2019 में भारी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों, धार्मिक गुरूओं तथा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटको के अनुभवों को बेहतर बनाने की चेष्टा में उत्तर प्रदेश सरकार लेजर प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शन हेतु प्रावधान कर रही है, यह प्रदर्शन किले की दीवार पर दिसम्बर 2018 से संचालित किया जायेगा।
लेजर प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शन के समय सारणी हेतु इस वेब स्पेस पर नजर रखें।
परिचायक प्रवेशद्वार
इतिहास में पहली बार कुम्भ मेला-2019 बीस से अधिक परिचायक अस्थायी प्रवेशद्वारों का साक्षी होगा जो कि मेला प्रांगण की ओर जा रहे मार्गों को तथा मेले के विभिन्न सेक्टरों को चिन्हित करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह अभिनव उपाय कुम्भ मेले के सौदर्यात्मक महत्व को बढ़ाने हेतु इन अस्थायी परिचायक प्रवेशद्वारों की डिजाइन तैयार कर रचना की गयी है जो कि रणनीतिक दृष्टिकोण से स्थापित किये जायेगे। प्रत्येक प्रवेशद्वार की स्थानीय संदर्भो से जुड़ी सामाजिक धार्मिक कारको, संस्कृति एवं परंपरा, स्थानीय निर्माण पद्धतियों एवं सबसे महत्वपूर्ण व्यवहारिकता और पुनर्प्रयोज्यता प्रेरित अपनी पहचान होगी।
360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी का अनुभव / कुंभ 2019
डिजिटल इंडिया कैंपेन के तारतम्य में तीर्थयात्रीगण एवं दर्शकगण कुंभ 2019 के दौरान 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी का समग्र डिजिटल अनुभव का साक्षी बनने के लिए तैयार है। तीर्थयात्रियों को ऐसा अनुभव प्रदान करने के लिए ए कुंभ मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 स्टाल विशेष रूप से स्थापित किये गए हैं। इन स्टॉलों पर तीर्थयात्रीगण एवं दर्शक कुंभ 2019 के वीडिओज़ देख सटे हैं और कुंभ की महत्ता का एक विशेष वीआर हेडसेट का उपयोग करते हुए अनुभव कर सकते हैं ए जैसे कि वे इन आयोजनों में स्वयं उपस्थित हैं। ये स्टाल कुंभ मेले के महत्वपूर्ण आयोजन यथा पेशवाई ;अखाड़ों का भव्य प्रवेश जुलूस द्धए पवित्र स्नान दिवस ए गंगा आरती और विश्वास और सामन्जस्य के इस महँ पर्व की विशीष्ट बहुसंख्या में फुटेज को प्रदर्शित करेंगे।
इसके अतिरिक्त ए सम्पूर्ण विश्व से आये श्रद्धालुजन सीधे पवन नगरी प्रयागराज से अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हुए प्राधिकरण की शासकीय वेबसाइट हमारा यूट्यूब चॅनेल और स्थापित करते हुए कुंभ की महत्ता का लाइव या रिकार्डेड वीडियोज देखने में समर्थ होंगे। उपयोग कर्तागण का उपयोग मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ए सम्पूर्ण विश्व से आये श्रद्धालुजन सीधे पवन नगरी प्रयागराज से अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हुए प्राधिकरण की शासकीय वेबसाइट हमारा यूट्यूब चॅनेल और स्थापित करते हुए कुंभ की महत्ता का लाइव या रिकार्डेड वीडियोज देखने में समर्थ होंगे। उपयोग कर्तागण का उपयोग मोबाइल ऍप डाउनलोड कर सकते हैं।
एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी (ओ.डी.ओ.पी)
प्रयागराज कुम्भ मेले के अवसर पर ओ.डी.ओ.पी. की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 10 जनवरी 2019 से 04 मार्च 2019 तक किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय, उत्पादों का सजीव प्रदर्शन , ओ डी ओ पी डॉक्यूमेंट्री एवं प्रसिद्द कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तृतीकरण किया जाएगा ।
प्रदेश के संतुलित आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार की ‘मेक इन इण्डिया’ के तर्ज पर ‘मेक इन यू.पी.’ के सपने को साकार करने के लिये प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ माननीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री सत्यदेव पचौरी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 24 जनवरी 2018 को ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना का शुभारम्भ हुआ। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग के साथ-साथ रोजगार सृजन, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार, तकनीकी उन्नयन, विपणन, कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के कौशल विकास तथा ग्रामीण सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों और हस्तशिल्पी इकाईयों के उपयोग हेतु कामन फैसिलिटी सेन्टर, टेस्टिंग लैब, डिजाइन स्टूडियो के माध्यम से प्रदेश के समग्र, सतत एवं संवहनीय विकास की कारगर रणनीति तैयार की गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें http://odopup.in/en
प्रदेश के संतुलित आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार की ‘मेक इन इण्डिया’ के तर्ज पर ‘मेक इन यू.पी.’ के सपने को साकार करने के लिये प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ माननीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री सत्यदेव पचौरी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 24 जनवरी 2018 को ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना का शुभारम्भ हुआ। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग के साथ-साथ रोजगार सृजन, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार, तकनीकी उन्नयन, विपणन, कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के कौशल विकास तथा ग्रामीण सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों और हस्तशिल्पी इकाईयों के उपयोग हेतु कामन फैसिलिटी सेन्टर, टेस्टिंग लैब, डिजाइन स्टूडियो के माध्यम से प्रदेश के समग्र, सतत एवं संवहनीय विकास की कारगर रणनीति तैयार की गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें http://odopup.in/en
No comments:
Post a Comment