E-way Bill जारी कैसे करे –
GST में E-way Bill जो एक इलेक्ट्रॉनिक बिल है, माल की Supply में GST की भूमिका और प्रक्रिया को सरल बनाएगा| आप ई-वे बिल बहुत ही आसानी से Issue या Generate कर सकते है, सामान्यरूप से ई-वे बिल दो तरीकों से जारी किया जा सकता है –
- Website के माध्यम से Online और
- SMS के माध्यम द्वारा
E-way Bill बनाने या जारी करने के लिए आपके पास यह Documents होने चाहिए और इन मुख्य आश्यकताओ को पूरा करना होगा –
· जिस माल से सबंधित आप ई-वे बिल बनाना चाहते है उसका बिल या चालान आपके पास होना चाहिए|
· यदि माल का परिवहन सड़क द्वारा हो रहा है तो उस वाहन की परिवहन आईडी (Transport id) या वाहन के नंबर (Vehicle No.) और
· यदि माल का परिवहन अन्य मार्ग द्वारा जैसे- रेल, प्लेन या जहाज द्वारा हो तो उनके दस्तावेजो पर परिवहन आईडी (Transport id), परिवहन दस्तावेज़ संख्या (Transport Documents No.) और तिथि (Date) होना आवश्यक है|
E-way Bill की प्रक्रिया –
इसके बाद हम अपना E-way Bill बनाने के लिए तैयार है, यह बहुत ही आसान है| आप Simple Steps को Follow करते हुए अपना E-way Bill Generate या Issue कर सकते है –
1. सबसे पहले आपको Ewaybill.nic.in के Portal पर जाना होगा| जिसमे आपको इस तरह का Page मिलेगा, इसमे आपको अपना Username or Password डालकर, Captcha code भरकर login करना होगा|
2. उसके बाद आपको E-way Bill के Option में Generate New के Sub-option पर click करना होगा|
3. जिसके बाद आपके सामने E-way bill का Entry Form होगा| जिसे आपको सावधानी से भर देना है-
a. सबसे पहले आपको लेनदेन का प्रकार (Transaction Type) सेलेक्ट करना होगा –
· यदि आप माल के सप्लायर हैं तो ‘Outward‘ का चयन करें| और
· अगर आप माल के प्राप्तकर्ता हैं तो ‘Inward‘ का चयन करें|
b. उसके पास ही आपका जो Sub Type (उप प्रकार) है उसे सलेक्ट कर ले|
c. उसके बाद Document के कोलम में जो दस्तावेज आपके पास हो – Invoice/बिल/चालान/Credit नोट/ Bill of Entry या अन्य का चयन कर ले|
d. इसके बाद Document no. के कोलम में Document no./Invoice no. भरदे|
e. Document Date में आप Invoice/चालान/दस्तावेज की तारीख सेलेक्ट करनी होगी| ध्यान रहे की Future की Date को System Accept नहीं करेगा|
f. अब आपको FROM/TO के कोलम में अपनी और जिसे आप माल भेज रहे है उसकी Details होगी| From में जहाँ से माल आ रहा है या जो माल भेज रहा है और TO में जिसे माल भेज रहे है या जहाँ माल जा रहा है की जानकारी लिखी जाएगी| यह आप पर निर्भर करता है की आप Supply है या Receiver. इसमे आपको नाम, GST Number, Address, Place और Pin Code भरना होगा|
नोट – अगर आपूर्तिकर्ता पंजीकृत नहीं है, तो GSTIN में URP का उल्लेख करें, जो यह कहता है की आपूर्तिकर्ता/ग्राहक एक ‘अपंजीकृत व्यक्ति’ है|
g. इसके बाद Items Details में सभी जानकारिया HSN Code के अनुसार सेक्शन में भरदे| जैसे-
· Product name
· Description
· HSN Code
· Quantity,
· Unit,
· Value/Taxable value
· Tax rates of CGST and SGST or IGST (in %)
· Tax rate of Cess, if any charged (in %)
h. उसके बाद Transport Details भरनी है जिसमे आपको Mode के कोलम में परिवहन के माध्यम – रोड/रेल/प्लेन/जहाज जो है को चुनना है और Approximate Distance Covered में लगभग कवर की गई दूरी को KM में लिखनी है| उसके बाद उपर्युक्त में से आप किसी भी एक विवरण की जानकारी भर सकते है –
· Transporter का नाम, Transporter की id , Transporter का Document नंबर और तिथि या
· वाहन नंबर जिसमें माल का परिवहन किया जा रहा है| इस प्रारूप में वाहन के नंबर लिखने है – AB12AB1234
4. सब भरने के बाद Submit पर click करदे| जिसके बाद आपका E-way Bill Generate हो जाएगा और आपको 12 अंको का E-way Bill no. मिल जाएगा|
अब आप E-way Bill का Print निकाल सकते है –
1. E-way Bill के कोलम में आपको Print EWB के Option पर click करना है|
2. अब आपको E-way Bill के 12 Digit वाले No. मांगे जाएँगे, जिन्हें भरने के बाद GO पर click कर देना है|
No comments:
Post a Comment