Saturday, May 5, 2018

E-Way Bill in Case of Multiple Invoices/Wrong Entry or Mistake in E-Way Bill

E-Way Bill in Case of Multiple Invoices

अलग अलग इनवॉइस के लिए एक ही E-Way Bill नहीं बन सकता| अगर सप्लायर द्वारा एक ही क्रेता को माल भेजा गया हैं और इसके लिए अलग अलग बिल जारी किये हैं तो हर इनवॉइस के लिए अलग E-Way बनेगा|
अलग अलग E-Way Bill बनाने के बाद अगर माल एक ही गाड़ी में जा रहा हैं तो ट्रांसपोर्ट के उद्देश्य के लिए एक कंसोलिडेटेड ईवे बिल जारी किया जा सकता हैं|
////

Wrong Entry or Mistake in E-Way Bill

अगर E-Way बिल में कुछ गलती हो गयी हैं तो उसे एडिट या सुधार नहीं जा सकता| इसके लिए ई-वे बिल को कैंसिल करके नया बनाना पड़ता हैं|
If there is mistake, incorrect or wrong entry in the e-way bill, then it cannot be edited or corrected.

No comments:

Post a Comment