क्या करें
कृपया संचलन योजना, आवासीय परिसर, महत्वपूर्ण अवसरों एवं तिथियां इत्यादि के लिये बेबसाइट पर देखें और मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- हल्के सामान के साथ यात्रा करें। यदि डाक्टर के द्वारा सलाह दी गयी है तो दवायें साथ लायें।
- अस्पताल, खाद्य एवं आकस्मिक सेवायें इत्यादि सुविधाओं की जानकारी रखें।
- आकस्मिक सम्पर्क नंबर की जानकारी रखें।
- केवल उन्ही स्नान क्षेत्रों/घाटों का उपयोग करें जो मेला द्वारा प्राधिकृत किये गये हैं।
- उपलब्ध शौचालयों एवं मूत्रालयों का उपयोग करें।
- कचरा निस्तारण हेतु डस्टबिन का उपयोग करें।
- मार्ग खोजने के लिये पथ प्रदर्शक बोर्ड का उपयोग करें।
- वाहनों को खड़ा करने के लिये पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।
- मेला क्षेत्र व शहर में रूकने के लिये स्थान के निकटतम स्नान घाटों का उपयोग करें।
- यदि कोई अपरिचित या संदिग्ध वस्तु पायी जाती है तो पुलिस या मेला प्रशासन को सूचित करें।
- जन संचारण तंत्र या किसी अन्य विधा के माध्यम से दिये गये नियमों, विनियमों एवं अनुदेशों का अनुसरण करें।
- मेला आयोजन में कार्यकारी विभागों के साथ सहयोग करें।
- अपने सामानों के प्रति सजग रहें और अपने प्रिय जनों एवं सामन के खोने की स्थिति में खोया पाया केन्द्र पर संपर्क करे।
- कोई यात्रा योजना बनाते समय अतिरिक्त समय शामिल करें।
क्या न करें
- मूल्यवान, अनावश्यक खाद्य पदार्थ, कपड़े एवं सामान न लायें।
- अजनबी पर विश्वास न करें। अप्राधिकृत स्थानों पर भोज्य ग्रहण न करें।
- उकसाने वाली बात करके अनावश्यक संघर्ष आमांत्रित न करें।
- अनुमन्य सीमाओं से परे नदी में जाने का साहस न करें।
- साबुन, डिटरर्जेंट का उपयोग सफाई/धुलाई के प्रयोजनार्थ करते हुये या पूजन सामग्री को फेकते हुये नदियों को प्रदूषित न करें।
- यदि किसी संक्रामक रोग से ग्रसित हैं तो भीड़ भरी स्थानों पर न रूके ।
- शहर में एवं मेला क्षेत्र में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें। प्लास्टिक की थैलियां सरकार और माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा कुंभ मेला के दौरान प्रतिषिद्ध हैं।
- खुले में शौच या मूत्र त्याग न करें।
No comments:
Post a Comment