Saturday, February 10, 2018

Election 2019

नमस्कार
वर्तमान सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है एक साल बाद फिर से वही चुनाव सोचिए कि इस समय मे सरकार ने क्या कहा क्या किया , नही किया तो क्यो , क्या उसके लिए एक आधार तैयार किया गया है कि नही,
यदि आधार तैयार किया तो अच्छा है अन्यथा बेकार ।
इस बार जिसको मौका देना चाहते है, उसके पास कोई गाइड लाइन है,
कहने और करने के लिए धनराशि एवं योजना चाहिए,  धन आयेगा कहा से , ।

धन होने पर सभी कर सकते है
जैसे जिस टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे हो किसी को भी कप्तान बना दिया जाये , जीत निश्चित है ।
।।।
समस्या
किसान
बेरोजगार
भ्रष्टाचार
शिक्षा अच्छी
सुरक्षा
पानी  आदि

No comments:

Post a Comment